नई दिल्ली. भारत में पाकिस्तान उच्चायोग अधिकारी महमूद अख्तर के जासूसी कांड में फंसने के बाद अब पाकिस्तान उच्चायोग के 6 अधिकारियों ने भी भारत छोड़ दिया है. सभी 6 अधिकारियों को पाकिस्तान ने वापस बुला लिया है. महमूद अख्तर को पहले ही भारत ने अवांछित करार दे दिया था और उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था.
पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान भारत से चार अन्य अधिकारियों को जल्द ही वापस बुला सकता है. पाकिस्तान के अखबार डॉन में यह खबर छपी थी. महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने जासूसी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई थी. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए थे.
पाकिस्तान ने जिन 6 अधिकारियों को भारत से वापस बुलाया है उनका नाम महमूद अख्तर ने पूछताछ के दौरान लिया था. इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में शामिल हैं, जो ISI को खुफिया जानकारी देते आ रहे हैं.
इससे पहले यह महमूद अख्तर से पूछताछ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के पीए फरहत के इस जासूसी रैकेट में शामिल होने की खबर आई थी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पाक जासूसी कांड में हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फरहत पिछले 20 सालों से ISI को खुफिया जानकारियां दे रहा था.
महमूद अख्तर को नहीं किया गया गिरफ्तार
महमूद अख्तर को इसलिए अरेस्ट नहीं किया गया है क्योंकि उसे डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी हासिल है. हालांकि उसने दिल्ली पुलिस के सामने जासूसी में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था. अख्तर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से वह भारत की गुप्त सुचनाओं की जासूसी में शामिल था. दिल्ली पुलिस ने महमूद अख्तर के बयान की विडियो रिकॉर्डिंग भी की है.