Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF ने जारी किया पाकिस्तानी बंकरों पर जवाबी कार्रवाई का वीडियो

BSF ने जारी किया पाकिस्तानी बंकरों पर जवाबी कार्रवाई का वीडियो

बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी बंकरों को तबाह किये जाने का वीडियो जारी किया गया है. यह कार्रवाई बीएसएफ की ओर से पकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के जवाब में की गयी थी.

Advertisement
  • November 2, 2016 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी बंकरों को तबाह किये जाने का वीडियो जारी किया गया है. यह कार्रवाई बीएसएफ की ओर से पकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के जवाब में की गयी थी. 

इस वीडियो में साफ़ है कि पाकिस्तान को इस कार्रवाई से कितना नुक्सान हुआ है. इस बारे में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है और जानबूझकर आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.’

उन्होंने आगे बताया कि ‘अभी तक पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी में कई लोग मारे जा चुके हैं.’ बीएसएफ की इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने की खबर है.  इस पर सेना के अधिकारी ने बताया कि ‘हम पाकिस्तान को निशाना नहीं बनाते लेकिन पाकिस्तान भारत में घुसपैंठ करने वाले आतंकवादियों को कवर फायर देता रहता है.

Tags

Advertisement