नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे एक भूतपूर्व सैनिक ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें गंभीर हालात में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आत्महत्या करने वाले सैनिक रामकिशन ग्रेवाल हरियाणा में भिवानी के रहने वाले है. वह अपने कुछ साथियों के साथ जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर धरना दे रहे थे. मंगलवार को वह रक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौपनें वाले थे. लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने ज़हर खा लिया.
रामकिशन के छोटे बेटे के मुताबिक, उसके पिता ने खुद फ़ोन कर इस बात की सुचना उसे दी थी. रामकिशन ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मैं मेरे देश के लिए, मेरी मातृभूमि के लिए और मेरे देश के वीर जवानों के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने जा रहा हूं.
रामकिशन के परिजनों के मुताबिक, जो ज्ञापन उनके पिता अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री को देने जा रहे थे उसी पर उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया. नई दिल्ली के डीसीपी जतिन नरवाल का कहना है कि रामकिशन ने जहर खाया था, पुलिस अभी उनके सुसाइड नोट के कंटेंट की जांच कर रही है.