श्रीनगर. सरहद पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीआईजी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान भारतीय मासूमों को निशाना बना रहा है. हिम्मत है तो बीएसएफ के जवानों से लड़कर दिखाए.
बता दें पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर सीमा पर लगातार फायरिंग जारी है. जिससे अब-तक करीब आठ मासूम भारतीयों की मौत हो चुकी है. वहीं मौके पर तैनात सी बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहें हैं.
इस पर जम्मू बीएसएफ के डीआईजी धर्मेद्र पारीख का कहना है, ‘पाकिस्तानी सेना बीएसएफ से सीधे नहीं लड़ सकती इसलिए मासूम लोगों को निशाना बना रही है. हिम्मत है तो हमारे बीएसएफ जवानों से लड़ें. दरअसल उन्हें पता है कि बीएसएफ से लड़ाई करना उनके बस की बात नहीं है. इसलिए पाक सेना यहां के मासूम लोगों पर गोलियां चला रही है’
पारीख ने आगे कहा कि बीएसएफ कभी भी भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसने नहीं देगी. पिछले डेढ़ साल से सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान पाक फौज को भारतीय सीमा में घुसने नहीं दे रही.’
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से भारतीय सीमा में भारी गोलीबारी कर रही थी. पाक सेना की गोलीबारी में 8 मामूसों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल थी. पाकिस्तानी सेना के उकसावे पर बीएसएफ ने पड़ोसी देश के अहम ठिकानों पर हमला बोला और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई की है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की तरफ से जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे जा चुके हैं.