Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोपाल एनकाउंटर मामला: मानवाधिकार आयोग ने शिवराज सरकार को भेजा नोटिस

भोपाल एनकाउंटर मामला: मानवाधिकार आयोग ने शिवराज सरकार को भेजा नोटिस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार आठ सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर जहां राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मानवाधिकार आयोग ने आतंकियों के एनकाउंटर मामले में राज्य सरकार और डीजीपी को नोटिस भेज कर 15 दिनों में जवाब मांगा है.

Advertisement
  • November 1, 2016 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार आठ सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर जहां राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मानवाधिकार आयोग ने आतंकियों के एनकाउंटर मामले में राज्य सरकार और डीजीपी को नोटिस भेज कर 15 दिनों में जवाब मांगा है.

वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  जेल से भागे 8 आंतकियों की मौत पर सवाल उठाने वालों पर कड़ा प्रहार किया है. कांस्टेबल रमाशंकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे शिवराज ने कहा कि देश के शहीदों के लिए जिनके आंख में आंसू का एक कतरा नहीं है, वैसे लोग राजनीतिक फायदों के लिए आतंकियों की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर ओवैसी ने उठाए सवाल, क्या जेल में जीन्स पहनते हैं कैदी ?

इस एनकाउंटर का जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विरोध किया था तो वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि आतंकियों की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें उन्होंने जीन्स और जूते पहने हुए हैं, क्या जेल में अंडरट्रायल कैदी ऐसे कपड़े पहनते

सिमी के 8 आतंकियों के फरार होने पर दिग्विजय सिंह का सवाल- ‘भागे थे या भगाए गए थे’?

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इसको फेक एनकाउंटर कहा था. उन्होंने कहा था कि ये मोदी राज है यहां फेक एनकाउंटर और झूठे केस होते हैं.

जांच के लिए SIT गठित
बता दें कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है. मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं एनआईए भी इस केस में जेल ब्रेक मामले की जांच करेगी.

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की रात मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी दीवार फांदकर फरार हुए थे. आतंकियों ने प्रधान आरक्षक रमाशंकर की गला रेता कर हत्या की और उसके बाद चादर की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के गांदी नगर के खेजड़ा देव गांव के पास सभी आतंकियों को मार गिराया.
 

Tags

Advertisement