भोपाल में सिमी आतंकी एनकाउंटर मामले की जांच के लिए SIT गठित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फरार सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है. मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

Advertisement
भोपाल में सिमी आतंकी एनकाउंटर मामले की जांच के लिए SIT गठित

Admin

  • November 1, 2016 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फरार सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है. मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर का पूरा सच

इस टीम में सीआईडी एसपी अनुराग शर्मा के साथ-साथ तीन और लोगों को शामिल किया गया है. यह टीम इस मामले में जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी.

सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर ओवैसी ने उठाए सवाल, क्या जेल में जीन्स पहनते हैं कैदी ?

सोमवार को फरार सिमी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजी नंदन दुबे को मामले की जांच करने का जिम्मा सौंपा था.

सिमी के 8 आतंकियों के फरार होने पर दिग्विजय सिंह का सवाल- ‘भागे थे या भगाए गए थे’?

इसके अलावा मामले की जांच के लिए शिवराज की तरफ से एनआईए जांच की भी मांग की गई थी, जिसे मान लिया गया था. एनआईए की टीम जांच के लिए भोपाल पहुंच चुकी है और जांच शुरू हो गई है.
 

Tags

Advertisement