सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर राजनीति क्यों ?

भोपाल में आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में राजनीति शुरू हो रही है. पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर को फर्जी बताया और अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है.

Advertisement
सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर राजनीति क्यों ?

Admin

  • November 1, 2016 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  भोपाल में आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में राजनीति शुरू हो रही है. पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर को फर्जी बताया और अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है.
 
एनकाउंटर से जुड़े कुछ नए वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो को लेकर भी अलग-अलग दावे और सवाल किए जा रहे हैं. इस बीच सिमी आतंकियों के हाथों शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर यादव को आज भोपाल में अंतिम विदाई दी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान शिवराज ने सवाल उठाने वालों पर तीखा हमला किया.
 
इस एनकाउंटर से जुड़ी कुछ बातें जरूर हैं, जिन पर सवाल खड़े हो रहे हैं और इनहीं का सहारा लेकर विपक्षी पार्टियां शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में हैं. बता दें कि रविवार की रात मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी दीवार फांदकर फरार हुए थे. इन फरार हुए आतंकियों को सोमवार को एमपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.

Tags

Advertisement