Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीमा पर अब युद्ध जैसे हालात: बीएसएफ ने पाकिस्तान के 2 सैनिक मारे, तबाह किए 14 पोस्ट

सीमा पर अब युद्ध जैसे हालात: बीएसएफ ने पाकिस्तान के 2 सैनिक मारे, तबाह किए 14 पोस्ट

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर की सीमा पर लगातार गोलीबारी की जा रही है, लेकिन अब भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करार जवाब दे दिया है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की 14 पोस्ट तबाह कर दी है.

Advertisement
  • November 1, 2016 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

श्रीनगर. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगातार गोलीबारी  के जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार डाला है जबकि 14 पोस्ट तबाह हो गए हैं.

बता दें कि  पाकिस्तान की ओर से लगातार एक हफ्ते से फायरिंग हो रही है. आज सुबह भी पाकिस्तान ने नोवशेरा सेक्टर, अरनिया, बांदीपुरा और सांबा में युद्धविराम का उल्लंघन किया गया. अब तक फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 18 लोगों के घायल होने की खबर है.

पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम का उलंघन, सांबा में लड़की की मौत
 
पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सेना की चौकियों पर फायरिंग की है और आसपास के गावों को भी निशाना बनाया है. इस फायरिंग में 3 स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि रामगढ़ के सांबा में एक लड़की की मौत हो गई है.
 
उनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है. भारतीय सेना भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान ऑटोमेटिक हथियारों से फायरिंग कर रहा है. बता दें कि पिछले तीन महीनों में पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में सेना के करीब 42 जवान शहीद हो गए हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब वह पूरी तरह से बौखला गया है. उसकी ओर से लगातार फायरिंग और आतंकवादी हमले करवाए जा रहे हैं.

 

Tags

Advertisement