Advertisement

इन आसान तरीकों से करें असली और नकली नोटों की पहचान

आजकल बाजार में नकली सामान इतना पहुंच गया है कि असली-नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी 500 और 1000 के नकली नोटों को पहचानने में हो रही है. आज हम आपको इन नकली नोटों को पहचानने के कुछ सरल उपाय बताएंगे.

Advertisement
  • November 1, 2016 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आजकल बाजार में नकली सामान इतना पहुंच गया है कि असली-नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी 500 और 1000 के नकली नोटों को पहचानने में हो रही है. आज हम आपको इन नकली नोटों को पहचानने के कुछ सरल उपाय बताएंगे.
 
नोटों पर नंबर की साइज
असली नोटों पर नंबरों के अंकों की संख्या बायें से दायें की ओर बढ़ती दिखेगी. पहले तीन अक्षर अंग्रेजी के और अंकों के समूह होंगे. उन तीनों का साइज बराबर होगा.
 
वाटर मार्क
500 के असली नोट के एक ओर गांधी जी की फोटो है और दूसरी ओर खाली है जो वाटर मार्क होता है. उसे रौशनी में देखने पर गांधी जी की तस्वीर दिखेगी. साथ ही 500 लिखा होगा.
 
लेटेंट इमेज
500 के नोट पर गांधी जी की फोटो के दाईं ओर 500 लिखा होता है. नोट को थोड़ा टेढ़ा करने पर वह दिखाई देता है.
 
इंटैगलिया प्रिंटिंग
नोट पर विशेष प्रकार की प्रिटिंग इंक का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे महात्मा गांधी की फोटो, आरबीआई की सील और प्रोमाइसिस क्लॉस, आरबीआई गवर्नर के साइन छूने पर उभरे हुए लगते हैं.
 
आईडेंटिफिकेशन मार्क
यह खास तरह का मार्क होता है जो वाटर मार्क के बाईं ओर होता है. सभी नोटों में यह अलग-अलग आकार का होता है. 20 रुपए में ये वर्टिकल, 50 के नोट में चौकोर, 100 में त्रिभुज, 500 में गोल और 1000 में डायमंड आकार के होते हैं.

Tags

Advertisement