Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अच्छे दिन! निष्क्रिय पीएफ खातों पर भी बंपर ब्याज देगी मोदी सरकार

अच्छे दिन! निष्क्रिय पीएफ खातों पर भी बंपर ब्याज देगी मोदी सरकार

मोदी सरकार ने देशवासियों को दिवाली शानदार गिफ्ट दिया है. अब निष्क्रिय भविष्य निधि खातों पर भी आपको मिलेगा. इसकी जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को दी.

Advertisement
  • November 1, 2016 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने देशवासियों को दिवाली शानदार गिफ्ट दिया है. अब निष्क्रिय भविष्य निधि खातों पर भी आपको मिलेगा. इसकी जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को दी.
 
मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही निष्क्रिय पीएफ खातों पर 8.8 प्रतिशत ब्याज चुकाने के लिए सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अधिकृत करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी.
 
2011 से नहीं मिला ब्याज
उन्होंने कहा कि निष्क्रिय पीएफ खातों पर 2011 से ब्याज नहीं दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के के दिशानिर्देशानुसार ऐसे खातों पर ब्याज देने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एक हफ्ते के अंदर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसका फायदा देश के करीब 9.70 करोड़ कर्मचारियों को होगा.
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 42,000 करोड़ खातों की पहचान की है जो निष्क्रिय हैं. बता दें कि यदि भविष्य निधि खाते में तीन साल तक कोई अंशदान नहीं दिया जाता है तो वह निष्क्रिय खाता हो जाता है.

Tags

Advertisement