Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डिजिटल प्रदर्शनी के उद्घाटन पर बोले मोदी, सरदार पटेल पर किसी का कॉपीराइट नहीं है

डिजिटल प्रदर्शनी के उद्घाटन पर बोले मोदी, सरदार पटेल पर किसी का कॉपीराइट नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पटेल पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोंधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल पर किसी का कॉपीराइट नहीं है.

Advertisement
  • October 31, 2016 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पटेल पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोंधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. 
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बीजेपी का हूं, सरदार पटेल कांग्रेस से थे लेकिन मैं उनकी विचारधारा और बातों का अनुसरण करता हूं जो कि किसी पार्टी से नहीं हैं.’ 
 
मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण की अवधारणा की बात पहले सरदार पटेल ने की थी, लेकिन तब उनके प्रस्ताव को कूड़े में फेंक दिया गया था.
 
‘जीवन को दर्शाने का पूरा प्रयास किया’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने इस प्रदर्शनी में सरदार पटेल के वास्तविक और पूरे जीवन को दर्शाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन फिर भी यह अधूरी सी लगती है.’
 
‘बच्चों को सिखानी चाहिए क्षेत्रीय भाषा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को क्षेत्रीय भाषाएं भी सिखानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जब हमारे बच्चे फ्रेंच और स्पेनिश बोलते हैं तो हमें गर्व होता है, लेकिन हम तमिल और उड़िया जैसी क्षेत्रीय भाषाएं क्यों नहीं सीख सकते.’
 
‘राज्यों को देश के विकास में मदद करनी चाहिए’ 
पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए राज्यों को मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं कि राज्य दूसरे देशों से विकास परियोजनाओं के लिए अग्रीमेंट करते हैं, हम अपने देश के अंदर ही ऐसा क्यों नहीं कर सकते. राज्य देश के अंदर ही एक दूसरे के साथ समझौता क्यों नहीं करते और देश के विकास में मदद क्यों नहीं करते?’
 

Tags

Advertisement