भोपाल की जेल से फरार SIMI आतंकियों के एनकाउंटर से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, पढ़िए यहां

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से फरार सिमी के आठ आतंकियों को सोमवार को प्रदेश पुलिस ने मार गिराया. आतंकियों ने रविवार की रात प्रधान आरक्षक रमाशंकर की गला रेता कर हत्या की और उसके बाद चादर की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग गए थे. इस एनकाउंटर से जुड़ी 11 अहम बातें आपको जाननी जरूरी है.
ये हैं वो 11 बातें…
1. रविवार की रात प्रधान आरक्षक रमाशंकर की हत्या करने के बाद आतंकी फरार हो गए थे. फरार होने के बाद आतंकी जेल से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर तक ही गए थे, जहां उन्हें मार गिराया गया. पुलिस ने पहले आतंकियों से आत्म समर्पण     करने को कहा था. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास बंदूक थी. पुलिस ने कहा कि आतंकियों के पास हथियार थे, ये बात भोपाल पुलिस अधिकारी योगेश चौधरी ने कही थी.
2. रिपोर्ट्स के मुताबिक आठों आतंकी रविवार की रात करीब 2 बजे फरार हुए थे. उन्होंने पहले रमाशंकर की स्टील के प्लेट और चम्मच से गला रेत कर हत्या की और उसके बाद चादर की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग गए.
3. आतंकियों ने दिवाली की रात को भागने की प्लानिंग इसलिए की थी क्योंकि उस रात पटाखों की वजह से सभी जगह धुआं रहता है जिससे किसी को पहचान पाना या कुछ साफ-साफ दिखाई देना मुश्किल होता है. सोमवार की सुबह पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि फरार आतंकी भोपाल से 8 किलोमीटर दूर एक गांव में छिपे हैं.
4. राज्य गृहमंत्री ने कहा कि भागे गए आतंकियों के पास चम्मच और प्लेट थे हथियार के रूप में. उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने पुलिस पर हमला किया और जख्मी कर दिया. पुलिस के पास उन्हें मारने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. वो सभी खूंखार आतंकी थे.’ बाद में भूपेंद्र सिंह ने सफाई दी कि उनका कहने का मतलब था कि जेल के अंदर ही आतंकियों ने चम्मचों और प्लेटों का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया था.
5. भोपाल पुलिस अधिकारी योगेश चौधरी ने बताया कि सभी आठ सिमी आंतकियों पर आतंकी गतिविधी के साथ-साथ राजद्रोह और डकैती में शामिल होने का मुकदमा चल रहा था. उन सभी को जेल में एक ही सेल में रखा गया था.
6. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को गंभीर बताते हुए इसकी एनआईए जांच होने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि फरार होना बेहद  गंभीर घटना है इसकी जांच कठोरता से होगी.
7. तीन साल पहले खंडवा जेल से भी कुछ आतंकी भाग निकले थे, जिन्हें पकड़ कर भोपाल लाया गया था, कहा जा रहा है कि फरार आतंकियों में से कुछ आतंकी खंडवा जेल के भी थे. खंडवा की जेल से भागे गए आतंकियों पर कई तरह की आतंकी गतिविधियों में शामिल होने पर मुकदमा चल रहा था.
8. आतंकियों के फरार होने के बाद जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक सहित चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है और घटना के संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात हुई है.
9. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आतंकियों की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें उन्होंने जीन्स और जूते पहने हुए हैं, क्या जेल में अंडरट्रायल कैदी ऐसे कपड़े पहनते हैं. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस घटना पर सवाल खड़े किए. उन्होने कहा कि ये आतंकवादी भागे थे या फिर भगाए गए थे.
10. भोपाल जेल राज्य की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. इस जेल में चौबीसों घंटे इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सिस्टम भी है.
11. सिमी एक प्रतिबंधित इस्लामिक छात्र संगठन है. सिमी की स्थापना 25 अप्रैल 1977 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई थी. सिमी पर 2006 में मुंबई में ट्रेन ब्लास्ट करने का आरोप है. इस ब्लास्ट में 187 लोगों की मौत हुई थी. 2008 में गुजरात में हुए बम धमाकों में 45 लोगों की जान गई थी.

 

admin

Recent Posts

स्कैम को रोकने के लिए उठाए कदम, 1 दिसंबर से लागू होगा ये नियम

इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…

2 hours ago

Meta ने 2 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स किए बंद, जानें क्या है Pig Butchering

Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…

3 hours ago

प्रीति जिंटा का इस खिलाड़ी पर आया दिल, 18 करोड़ रुपए किए खर्च, नाम जानकर दंग रह जाएंगे

ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…

3 hours ago

Kalki 2898 सीक्वल: दीपिका पादुकोण के किरदार से उठा पर्दा, जानें आगे क्या होगी कहानी

साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…

3 hours ago

सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी

सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…

4 hours ago

महिला के साथ जंगल में 11 दिन तक हुआ कुछ ऐसा… बाल-बाल बची जान, पढ़कर उड़ जाएंगे होश

साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…

4 hours ago