भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से 8 स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) आतंकियों के फरार होने पर कहा है कि एनआईए इस घटना की जांच करेगी. शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि सिमी आतंकियों का भाग निकलना बेहद ही गंभीर घटना है, इस पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
चार अफसर हो चुके हैं सस्पेंड
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि आतंकियों के फरार होने के बाद जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक सहित चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है और घटना के संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात हुई है.
‘जनता ने किया सहयोग’
शिवराज ने कहा है कि सिमी आतंकियों को मार गिराने में जनता ने प्रदेश पुलिस का सहयोग किया है. उन्होंने कहा, ‘सिमी के सभी 8 आतंकियों को जनता के सहयोग से प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराने का कार्य किया है, उनके साहस और पराक्रम की सराहना करता हूं.’
‘आतंकियों के एनकाउंटर के बाद चिंता हुई समाप्त’
शिवराज ने कहा है कि फरार सभी 8 आतंकियों के मारे जाने से पूरे प्रदेश ने राहत की सांस ली है और सुरक्षा को लेकर उनकी चिंता भी समाप्त हुई है.
क्या है मामला ?
बता दें कि रविवार की रात मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी दीवार फांदकर फरार हुए थे. आतंकियों ने प्रधान आरक्षक रमाशंकर की गला रेता कर हत्या की और उसके बाद चादर की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के गांदी नगर के खेजड़ा देव गांव के पास सभी आतंकियों को मार गिराया.