Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन को लगेगा झटका, इंटरनेशनल आतंकी घोषित होगा मसूद अजहर !

चीन को लगेगा झटका, इंटरनेशनल आतंकी घोषित होगा मसूद अजहर !

भारत ने उम्मीद जताई है कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को इस साल के आखिरी तक अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने इस बात पर उम्मीद जताते हुए कहा है कि भारत इस मामले में काम कर रहा है, इस मामले से जुड़े सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है.

Advertisement
  • October 30, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. भारत ने उम्मीद जताई है कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को इस साल के आखिरी तक अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने इस बात पर उम्मीद जताते हुए कहा है कि भारत इस मामले में काम कर रहा है, इस मामले से जुड़े सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है.

अकबरुद्दीन ने यह बात एक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू  में कही है. उन्होंने कहा कि भारत धीरे-धीरे इस मामले में सभी देशों से बात कर रहा है और भारत को उम्मीद है कि सभी देश इस मामले में भारत का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत जल्द ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा.
 
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में भारत लगातार यह कोशिश कर रहा है कि मसूद अजहर पर बैन लगा दिया जाए. दूसरी बार भी भारत ने इम मामले में यूएन में आवेदन डाला था, जिसका चीन ने विरोध किया था. 
 
पाकिस्तान की मदद कर रहा है चीन
बता दें कि कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में केवल चीन ने ही मसूद अजहर पर बैन का विरोध किया है. पिछले सप्ताह भी चीन ने दूसरी बार भारत के रेजॉलूशन में बाधा डालने का काम किया है. दरअसल अगर मसूद को संयुक्त राष्ट्र की आतंक विरोधी समिति आतंकवाद घोषित कर देती है तो यूएन के सदस्य देश के नाते पाकिस्तान को मसूद और उसके संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी. पाकिस्तान ऐसा करना नहीं चाहता, जिसमें चीन उसकी मदद कर रहा है. 

Tags

Advertisement