नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसे पाकर वो जरूर खुश होंगे. दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को दिवाली पर महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के कारण कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 400 से 500 रुपए तक बढ़ जाएगी.
कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी का यह फैसला बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. सरकार की यह घोषणा 1 जुलाई 2016 से देय होगा.
इतनी बढ़कर मिलेगी सैलरी
महंगाई भत्ते यानि डीए का असर कर्मचारियों के बेसिक और यातायात भत्ते पर होता है. जो कि अब 2 फीसदी बढ़कर मिलेगी. 2 फीसदी बढ़ोत्तरी यानि अगर किसी कर्मचारी का बेसिक 20 हजार और यातायात भत्ता 5 हजार रुपए है तो उसकी सैलरी में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. वहीं जिस किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार और यातायात भत्ता 10 हजार है तो उसकी सैलरी 1200 रुपए तक बढ़ कर मिलेगी. इसके अलावा सरकार के इस फैसले से करीब 50.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 54.24 लाख पेंशनरों को फायदा होगा.