लखनऊ. समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव ने सर्जिकल स्ट्राइक को भारत के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि हमें ऐसी स्ट्राइक्स की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए ऐसे ऑपरेशन करने चाहिए.
अपर्णा ने कहा, ‘हमें सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है. अगर पाकिस्तान फिर से घुसपैठ की कोशिश करता है तो इस तरह की स्ट्राइक्स होनी चाहिए.’
बता दें कि उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने POK में 3 किमी अंदर तक घुसकर 38 आतंकियों को मार गिराया था. साथ ही 7 ठिकानों को भी नष्ट कर दिया था.