Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, जंगल में छिपे हैं आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, जंगल में छिपे हैं आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ड्रुगमुला में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होनी की आशंका है. उसके बाद से यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Advertisement
  • October 30, 2016 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुपवाड़ा. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ड्रुगमुला में  2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होनी की आशंका है. उसके बाद से यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
 
इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग  शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
 
बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. खूफिया विभाग के मुताबिक सभी सीमा पार से भारत की सीमा में घुसे हैं. इनका इरादा सेना के कैंप और जवानों पर हमला करना है.  लेकिन उरी हमले के बाद से सीमा के पास सटे इलाकों में पहले से काफी सतर्कता है.
 
इसी वजह से आतंकवादी अब रिहायशी इलाकों में अपने ठिकाने बना रहे हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी लगातार  फायरिंग की जा रही है ताकि आतंकवादियों को भारत में भेजा जा सके. लेकिन भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
 
सेना से जुड़े सूत्रों ने भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह हो चुकी हैं जिसमें कई सैनिक मारे गए हैं. गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह इसका बदला लेने के लिए अब आतंकवादियों को सीमा पार से भारत में भेज रहा है.
 

Tags

Advertisement