किन्नौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार की दिवाली बेहद ही खास है. वे आज आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों के हाथ से मिठाई खाई.
हिमाचल में भारत-चीन बॉर्डर पहुंचे पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. मोदी ने यहां जवानों के साथ-साथ गांव के लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी.
इसके बाद बद्रीनाथ के दर्शन भी करेंगे. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से दो दिवाली देश के वीर सपूतों के साथ ही मना रहे हैं. मोदी ने आज मन की बात में भी जवानों को सम्मान में कहा कि यह दिवाली देश के जवानों को समर्पित है. उन्होंने देशवासियों से दिवाली पर सेना के जवानों के लिए संदेश भेजने की अपील की.
इस दौरान मोदी ने कहा कि जब-जब सुरक्षाबलों को कुछ करने का मौका मिला, देश का सीना तन जाए ऐसा उन्होंने कर दिखाया. उन्होंने जवानों के सम्मान में कहा, ‘जब आप जागते हैं तो वे सोते हैं यदि आप ऐसा नहीं करें तो उन्हें नींद भी नसीब नहीं होगी.’ इसके बाद मोदी कांगों गांव भी पहुंचे जहां उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की और तस्वीरें खींचवाई.