Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस दिवाली वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजर्स को नहीं देगा मिठाई

इस दिवाली वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजर्स को नहीं देगा मिठाई

इस दिवाली पर बीएसएफ ने वाघा अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के मिठाई नहीं देने का फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर में कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के बाद भारतीय सेना ने यह कदम उठाया है.

Advertisement
  • October 30, 2016 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. इस दिवाली पर बीएसएफ ने वाघा अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के मिठाई नहीं देने का फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर में कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के बाद भारतीय सेना ने यह कदम उठाया है.

शुक्रवार को माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ में आतंकियों ने जवानों पर हमला किया था जिसमें एक सिख लाइट इंफैन्ट्री का एक जवान शहीद हो गया. इस फायरिंग में कुपवाड़ा के माछिल में नितिन सुभाष नाम का एक और जवान शहीद हो गया.

दिवाली के इस खास मौके पर जहां पूरा देश जश्न में डूबा है वहीं बॉर्डर पर हमारे जवान मुस्तैदी से डटे हुए है. बीती रात ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में 4 चौकियों को नेस्तानाबूद कर दिया था जिसमें कई पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे जाने की खबर है. इसके बावजूद आज सुबह 8 बजे तक पाकिस्तान की ओर से फायरिंग होती रही. 

 

 

Tags

Advertisement