Advertisement

दिवाली पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश क्या है ?

बार-बार पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दिवाली पर पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ काली साजिश कर रहा है. हिंदुस्तानी सीमा में लगातार गोले दाग रहा है. बीएसएफ और सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जिससे बौखलाया पाकिस्तान लगातार बॉर्डर के पास के गांवों में रहने वालों को निशाना बना रहा है.

Advertisement
  • October 29, 2016 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बार-बार पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दिवाली पर पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ काली साजिश कर रहा है. हिंदुस्तानी सीमा में लगातार गोले दाग रहा है. बीएसएफ और सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जिससे बौखलाया पाकिस्तान लगातार बॉर्डर के पास के गांवों में रहने वालों को निशाना बना रहा है. 
 
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान हिंदुस्तान की सीमा में गोले दाग रहा है. शुक्रवार रात से पाकिस्तान के मोर्टार शेल इंटरनेशनल बॉर्डर से लेकर LoC से सटे गांवों में गिरे हैं. पाकिस्तानी गोले से बॉर्डर पर रहने वालों की ज़मीनों में गड्डे, छतों में छेद और दीवारें छलनी हो रही हैं. 
 
रात बढ़ते ही सरहद के गांवों में गोलियां गूंजती हैं और खौफ पसर जाता है. ये LoC से सटे प्लांवाला गांव का दर्द है. पाकिस्तानी गोले ने एक लड़के की जान ले ली. खौफ से भरा गांव खाली हो चुका है, लेकिन इक्का दुक्का जिन घरों में कोई बीमार है या मवेशी है वहां लोग दहशत के बीच रहने को मजबूर हैं.
 

Tags

Advertisement