Advertisement

वो फेंकते थे पांसा…विदेशी बालाएं दिखाती थी ‘तमाशा’

दिवाली के मौके पर सारा देश जश्न में है, तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन कुछ लोगों का जश्न ऐसा होता है कि अगर पुलिस को इसकी भनक लग जाए तो खेल खत्म समझिए. जी हां बात खेल की ही है, लेकिन गंदा खेल यानि कि जुआ.

Advertisement
  • October 29, 2016 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर सारा देश जश्न में है, तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन कुछ लोगों का जश्न ऐसा होता है कि अगर पुलिस को इसकी भनक लग जाए तो खेल खत्म समझिए. जी हां बात खेल की ही है, लेकिन गंदा खेल यानि कि जुआ.
 
दिवाली के वक्त कई लोगों को अपनी कमाई जुए में लुटाने का शौक होता है और ऐसे लोगों का शौक पूरा करने के लिए कई धंधेबाज चोरी छिपे महफिल सजाने का काम करते हैं. राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में ऐसी ही एक महफिल की खबर पुलिस को मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए.
 
जुआ खेलने और खिलाने का ऐसा इंतजाम अभी तक सिर्फ फिल्मों में ही दिखा था. रंगीनियों और तड़क-भड़क के साथ जमी जुए की ये महफिल आपमें से ज्यादातर लोगों ने सिर्फ फिल्मों में ही देखी होगी, क्यों भारत में ज्यादातर जगहों पर जुआ खेलना और खिलाना कानूनन जुर्म है. ये सारा सामान दिल्ली के वसंत कुंज थाने में रखा है और पकड़ा गया है यहां से दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का ये आलीशान फॉर्म हाउस.
 
इस आलीशान फॉर्म हाउस में दिवाली के मौके पर जुए जबर्दस्त मंडी सजने वाली थी. पुलिस को जो चिप्स बरामद हुई हैं, कैसिनो में उनकी कीमत करोड़ों में थी. दांव लगाने वालों को रिझाकर जेब खाली करवाने के लिए विदेशी बालाओं का भी इंतजाम था. पुलिस ने फॉर्म हाउस से 4 विदेशी लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है, दांव चलने वाले जेब खाली होने तक होश में आएं इसका भी पूरा इंतजाम था.
 
पुलिस ने फॉर्म हाउस से 85 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद की है. लेकिन बिसात जमने से पहले ही पुलिस ने जुआरियों के रंगीन सपनों पर पानी फेर दिया. जुए के इस हाईप्रोफाइल अड्डे का मास्टरमाइंड कौन है ? दिल्ली के कैसिनो रॉयल से पकड़ी गई विदेशी बालाओं का सच क्या है ? और कैसिनो की इन टेबलों पर लाखों करोड़ों के दांव चलने वाले बड़े खिलाड़ी कौन हैं ? सफेदपोशों की काली दिवाली का सारा सच देखिए सिर्फ इंडिया न्यूज पर
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement