हिजाब पहनने की शर्त पर हीना सिद्धू ने मैच से वापस लिया अपना नाम

ओलंपिक खेल चुकी भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने तेहरान में दिसंबर में होने वाले एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता थी.

Advertisement
हिजाब पहनने की शर्त पर हीना सिद्धू ने मैच से वापस लिया अपना नाम

Admin

  • October 29, 2016 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तेहरान. ओलंपिक खेल चुकी भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने तेहरान में दिसंबर में होने वाले एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता थी. 
 
उन्‍होंने इस बारे में नेशनल राइफल एसोसिएशन को तीन सप्‍ताह पहले खत लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी थी. उसके बाद  हीना ने शनिवार को ट्वीट करके बताया.  
 
 
 
हीना ने कहा कि वो कोई क्रांतिकारी नहीं हैं. लेकिन यह बात पर्सनली पसंद नहीं आई कि किसी खिलाड़ी के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया. आगे उन्होंने बताया कि टूरिस्ट और विदेशी मेहमानों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करना खेल भावना के विरुद्ध है.  
 
इसके अलावा भारतीय पिस्टल शूटर ने कहा, ‘आप अपने धर्म का पालन करें, मुझे मेरा धर्म मानने दें. अगर आप अपनी धार्मिक मान्यताओं को मुझे मानने के लिए विवश करेंगे तो मैं इस प्रतियोगिता में कतई पार्टीसिपेट नहीं करूंगी.’
 
बता दें हीना ने दो साल पहले भी इसी वजह से एक चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था. हीना ने इस साल रियो ओलंपिक में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें वह 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता में 14वें नंबर थीं. इससे पहले साल 2013 में उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया था.

Tags

Advertisement