नई दिल्ली. भारत जल्द ही एयरफोर्स के लिए 200 लड़ाकू विमान खरीद सकता है, इसके लिए विदेशी निर्माताओं से बात चल रही है, लेकिन इस डील की शर्त मेक इन इंडिया है. भारत ने विदेशी निर्माताओं के सामने साफ कर दिया है कि इन विमानों को भारत के ही लोकल निर्माताओं के साथ बनाना होगा.
एयरफोर्स के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. रिपोर्ट्स है कि यह डील करीब 1 लाख करोड़ रुपये की होगी और 200 सिंगल-इंजन प्लेन के भारत में निर्माण की कोशिशें की जा रही हैं.
कहा यह भी जा रहा है कि इन विमानों की संख्या 200 से बढ़कर 300 भी हो सकती है. भारतीय वायुसेना अब नए विमान चाहती है. सेना को सोवियत संघ के जमाने के पुराने लड़ाकू विमानों की जगह अब नए विमानों की जरूरत है.
बता दें कि पिछले महीने ही फ्रांस की डासौल्ट कंपनी से 36 राफेल फाइटर प्लेन खरीदने की डील की गई थी, लेकिन यह पाकिस्तान और चीन से मुकाबला करने के लिए काफी नहीं थे इसलिए भारत ने सिंगल-इंजन प्लेन की तरफ कदम बढ़ाए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत इन विमानों का निर्माण भारत में ही करने की शर्त रखी गई है.