नई दिल्ली. गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव ने गया कोर्ट (ADJ-9) में सरेंडर कर दिया है. कोर्ट ने उसे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए आरजेडी नेता के बेटे रॉकी यादव की जमानत रद्द कर दी थी.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा रॉकी की जमानत रद्द होने के बाद पुलिस उसे शुक्रवार को गिरफ्तार करने पहुंची थी. रॉकी यादव के नहीं मिलने पर पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. पुलिस ने उसकी तलाश भी शुरू कर दी थी.
रॉकी यादव जेडीयू से निलंबित MLC मनोरमा देवी का बेटा है और उसके पिता बिंदी यादव आरजेडी के बाहुबली नेता के रुप में माने जाते हैं. हाई कोर्ट से रॉकी यादव को जमानत मिलने के बाद आदित्य सचदेवा के परिवार वालों ने काफी निराशा जताई थी. इसके बाद बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी. इस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत के फैसले पर रोक लगा दी.
बता दें कि इसी साल मई महीने में आदित्य सचदेवा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाकर वापस गया को लौट रहा था. रास्ते में रॉकी यादव की गाड़ी ने आदित्य सचदेवा को पास नहीं दिया था. इसके बाद पास नहीं दिए जाने से गुस्से में आकर रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.