Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा खत, कहा – सेना के जवानों को मिले उनका हक

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा खत, कहा – सेना के जवानों को मिले उनका हक

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखी है. गांधी ने इस खत में 'वन रैंक वन पेंशन' को सही तरीके से लागू करने की अपील की है. इस खत में राहुल ने कहा है कि हमारी सेना के जवानों को वे सब कुछ मिलना चाहिए जिसके उन्हें हक है. यह हम लोगों का कर्तव्य है कि यह उन्हें दिखाया जाए कि हम उनकी और उनके परिवार की चिंता करते हैं.

Advertisement
  • October 29, 2016 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखी है. गांधी ने इस खत में ‘वन रैंक वन पेंशन’ को सही तरीके से लागू करने की अपील की है. इस खत में राहुल ने कहा है कि हमारी सेना के जवानों को वे सब कुछ मिलना चाहिए जिसके उन्हें हक है. यह हम लोगों का कर्तव्य है कि यह उन्हें दिखाया जाए कि हम उनकी और उनके परिवार की चिंता करते हैं. 
 
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा कि मैं आपका ध्यान उन मीडिया की खबरों की तरफ ले जाना चाहता हूं कि जो कि पिछले कुछ हफ्तों में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बाद सामने आया. मुझे लगता है कि ये सब हमारे मजबूत जवानों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली खबरें चली हैं.
 
 
राहुल गांधी ने लिखा है हमारे जवानों ने हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया उसके कुछ दिनों बाद ही सरकार द्वारा विकलांगता पेंशन में बदलाव किया गया, जो कि कई मामलों में हमारे बहादुर जवानों के विकलांग होने पर पेंशन और भी कम कर देता है.
 
हमारे सशस्त्र बलों के जवानों को लगातार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से दूर रखा जा रहा है. रक्षा अधिकारियों के स्टेटस में 18 अक्टूबर के एक आदेश में कमी करने का फैसला लिया गया. यह कमी उनके समकक्ष सिविल सेवा अधिकारियों की तुलना में की हुई है.

Tags

Advertisement