Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान से हो रही फायरिंग पर बोले राजनाथ सिंह, भारत का सिर कभी झुकने नहीं देंगे

पाकिस्तान से हो रही फायरिंग पर बोले राजनाथ सिंह, भारत का सिर कभी झुकने नहीं देंगे

पाकिस्तान से हो रही फायरिंग पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश का सिर नहीं झुकने देंगे, पाकिस्तान से हर घटना का कड़ा बदला लिया जाएगा. बता दें कि राजनाथ शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान छद्म युद्ध में लगा हुआ है और आतंकवाद की ‘कायरतापूर्ण’ मदद लेकर भारत को नुकसान भी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisement
  • October 29, 2016 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान से हो रही फायरिंग पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश का सिर नहीं झुकने देंगे, पाकिस्तान से हर घटना का कड़ा बदला लिया जाएगा. बता दें कि राजनाथ शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान छद्म युद्ध में लगा हुआ है और आतंकवाद की ‘कायरतापूर्ण’ मदद लेकर भारत को नुकसान भी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.
 
 
‘भारत का कभी नहीं झुकेगा सर’
राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसी भी सूरत में भारत वासियों का सर कभी झुकेगा नहीं और मैं अपने समस्त सेना के जवानों को, अपने बीएसएफ के जवानों को और सभी देश के पुलिस जवानों को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. राजनाथ ने कहा कि मैं ये भी साफ करना चाहता हूं कि देश अगर दिपावली मना रहा है तो इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो हमारे सेना के जवानों, सीएफपीएफ और पुलिस के जवानों को जाता है. 
 
 
दो जवान शहीद
बता दें कि शुक्रवार शाम को माछिल सेक्टर में सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना के गश्ती दल पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था, इसमें सेना के दो जवान नितिन सुभाष और मंजीत सिंह शहीद हो गए. आतंकियों ने शहीद जवान मनजीत सिंह के शव के साथ बर्बरता की.
 
 
गश्ती के दौरान किया हमला
माछिल सेक्टर में एलओसी के पास सेना की एक टुकड़ी गश्त लगा रही थी. भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में बैठे कुछ आतंकी घात लगाए बैठे थे. 28 अक्टूबर की शाम उन आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर अचानक हमला कर दिया. इसमें सेना के दो जवान नितिन सुभाष और मंजीत सिंह शहीद हो गए. आतंकियों ने शहीद जवान मनजीत सिंह के शव के साथ बर्बरता की.
 
 
पाकिस्तान की फायरिंग में LoC भागा आतंकी
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को बचाने के लिए कवर फायरिंग की उसकी आड़ में एक आतंकी LoC पार कर भागने में सफल हो गया. उन्होंने कहा कि इस हमारे जवान के साथ हुई इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का उचित और जल्द जवाब दिया जाएगा. शहीद हुए जवान की पहचान मंजीत सिंह नाम के तौर पर हुई है, 17 सिख लाइट इन्फैंट्री में मंजीत सिख की तैनात थी.

Tags

Advertisement