पाक कर्मचारी के पूछताछ का वीडियो आया सामने, इस तरह हासिल करता था भारत में खुफिया जानकारी

पाकिस्तान उच्चायुक्त में काम करने वाले महमूद अख्तर ने भारत में जासूसी की बात कबूल ली है. महमूद का एक वीडियो सामने आया है इसमें उसने कई खुलासे किए हैं. उसने दिल्ली पुलिस

Advertisement
पाक कर्मचारी के पूछताछ का वीडियो आया सामने, इस तरह हासिल करता था भारत में खुफिया जानकारी

Admin

  • October 29, 2016 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान उच्चायुक्त में काम करने वाले महमूद अख्तर ने भारत में जासूसी की बात कबूल ली है. महमूद का एक वीडियो सामने आया है इसमें उसने कई खुलासे किए हैं. उसने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ ये मान लिया है कि वो भारतीय अधिकारियों की मदद से कई अहम जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाता था.
 
 
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में महमूद अख्तर ने भारत में अपने संपंर्क में आने वाले उन लोगों का नाम भी बताए जिनके जरिए वो गुप्त सूचनाएं हासिल करता था. बता दें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 अक्टूबर को महबूब अख्तर को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था क्योंकि महमूद राजनायिक छूट हासिल थी.
 
 
महमूद अख्तर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
 
ऑफिसर ने पूछा: तुम्हारा क्या नाम है?
अख्तर ने जवाब दिया: महमूद 
 
 
ऑफिसर ने पूछा: पूरा नाम क्या है
अख्तर ने जवाब दिया: महमूद अख्तर 
 
 
ऑफिसर ने पूछा: क्या काम करते हो?
अख्तर: हवलदार, पाकिस्तानी एंबेसी में हवलदार का काम करता हूं.
 
ऑफिसर: आपके पास इस वक्त कितने कॉन्टैक्ट हैं?
अख्तर: अभी दो हैं और एक इंसताबुल में
 
ऑफिसर: साफ बोलिए और सच बोलिए क्या आपको पानी चाहिए ?
अख्तर का जवाब: जी सर
 
 
ऑफिसर: हमें सब कुछ पता है. सब कुछ ठीक और सही बताइए.
अख्तर का जवाब: सर, आपसे कौन सी बात छिपी है.
 
ऑफिसर: हमे अपने सारे कॉन्टैक्ट के बारे में बताइए और दूसरे लोग कौन थे? उनका क्या नाम था ?
अख्तर का जवाब: फरहाद है, राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के पीए फरहद है.
 
ऑफिसर ने पूथा: उससे कहां मिले? वो इस वक्त कहां रहता है?
अख्तर का जवाब: वो जा चुका है.
 
ऑफिसर: उससे कहां मिले ?
अख्तर का जवाब: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन

Tags

Advertisement