नई दिल्ली. रेलवे ने लोगों को त्योहारों का तोहफा दिया है. दिवाली और छठ को देखते हुए 6 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. जो कि 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी. 24472-04471 नई दिल्ली पटना नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04474-04473 नई दिल्ली दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस और 04476-04475 नई दिल्ली दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04468-04467 आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस, 04470 04469 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 04478-04477 आनंद विहार टर्मिनल दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की घोषणा की है.
ट्रेन नंबर 04470 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर जनसाधारण एक्सप्रेस 1 नवंबर को रात को 11:30 पर आनंद विहार से रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन रात 11:45 पर जयनगर (मधुबनी) पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04471 जयनगर आनंद विहार स्पेशल 3 नवंबर को जय नगर से सुबह 8:30 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:00 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी. इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा में रोका जाएगा.
ट्रेन नंबर 094472 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस 2 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11:00 बजे रवाना होगी अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंच जाएगी. वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04471 पटना से 3 नवंबर को शाम 4:00 बजे रवाना होकर अगले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सुबह 7:00 बजे पहुंच जाएगी यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय में रुकेगी.
ट्रेन नंबर 04478 आनंद विहार टर्मिनल दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस 4 नवंबर को आनंद विहार से शाम 4:40 पर रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन शाम को 3:00 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04477 दरभंगा आनंद विहार स्पेशल 5 नवंबर को 6:15 पर दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:50 पर आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, पटना, बरौनी और समस्तीपुर में रुकेगी.