Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: आतंकी हमले में एक जवान शहीद, आतंकी ने की जवान के शव के साथ बर्बरता

J&K: आतंकी हमले में एक जवान शहीद, आतंकी ने की जवान के शव के साथ बर्बरता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकी हमला हुआ है और इस हमले से एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. आर्मी ने बताया कि एक आतंकवादी ने हमारे जवान के शरीर को क्षत-विक्षत भी कर दिया. उसके बाद पाकिस्तान सेना से मिल रही कवर फायरिंग के चलते वह पाकिस्तानी आर्मी पोस्ट्स में वापस भाग गया. वहीं भारतीय जवानों ने एक आतंकवादी को मार भी गिराया है.

Advertisement
  • October 28, 2016 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकी हमला हुआ है और इस हमले से एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. आर्मी ने बताया कि एक आतंकवादी ने हमारे जवान के शरीर को क्षत-विक्षत भी कर दिया. उसके बाद पाकिस्तान सेना से मिल रही कवर फायरिंग के चलते वह पाकिस्तानी आर्मी पोस्ट्स में वापस भाग गया. वहीं भारतीय जवानों ने एक आतंकवादी को मार भी गिराया है.
 
 
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को मार भी गिराया है और एक आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भागने से पहले शहीद जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बर्बर घटना का पाकिस्तानी सेना का समुचित जवाब दिया जाएगा. शहीद जवान का नाम मंजीत सिंह है.
 
 
यह घटना ठीक उसी दिन हुई जब बीएसएफ ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर की घटनाओं के जवाबी फायरिंग में 15 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं. भारत द्वारा पीओके में सर्जिकल स्टाइक के बाद से पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंधन करता आ रहा है. 
 
 
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने गुरुवार और शुक्रवार को लगातारसांबा,  राजौरी, सुचेतगढ़ और आरएस पुरा में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. गुरुवार को आरएस पुरा में पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा दागे गए मोर्टार से बीएसएफ के एक जवान जितेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. पिछले पांच दिनों में पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ के तीन भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं. 

Tags

Advertisement