Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार किए ISIS समर्थक मॉड्यूल के पास मिली लिस्ट, भारत के 292 लोग निशाने पर !

महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार किए ISIS समर्थक मॉड्यूल के पास मिली लिस्ट, भारत के 292 लोग निशाने पर !

आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट (ISIS) के निशाने भारत के 292 महत्वपूर्ण व्यक्ति निशानें पर हैं, इनमें से 70 मुंबई और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इस बात का खुलासा महाराष्ट्र ATS ने उस आरोपपत्र में किया है, जिसमें उसने परभणी के ISIS समर्थकों के खिलाफ कोर्ट में दायर किया है.

Advertisement
  • October 28, 2016 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट (ISIS) के निशाने भारत के 292 महत्वपूर्ण व्यक्ति निशानें पर हैं, इनमें से 70 मुंबई और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इस बात का खुलासा महाराष्ट्र ATS ने उस आरोपपत्र में किया है, जिसमें उसने परभणी के ISIS समर्थकों के खिलाफ कोर्ट में दायर किया है.
 
‘इस वक्त सीरिया में है नासिर बीन’
आरोपपत्र परभणी से पकड़े गए नासिर बीन उर्फ चाउस, इक़बाल अहमद, शाहिद खान और रईसुदीन सिद्धिकी के खिलाफ आठ अक्टूबर को दायर किया गया है. कोर्ट में दायर आरोप पत्र में फारुक को फरार आरोपी बताया गया है. फारुक के बारे में पता चला है कि वह इस वक्त सीरिया में है और वहीं से परभणी के मॉड्यूल को हैंडल भी कर रहा है.
 
 
‘विश्वभर के 4681 लोग निशाने पर’
आरोपपत्र के अनुसार ISIS के निशाने पर विश्वभर के 4681 महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. ‘वांटेड किल लिस्ट’ नाम की इस सूची नासिर के फोन में एक्सेल शीट के फॉर्मेट में थी.  HACKED BY “UNITED CYBER CALIPHATE ” very important kill list नाम की फाइल में मोबाइल में सेव थी. इस फाइल में सभी के नाम, दफ्तर, ईमेल आईडी और घर के पते के साथ मोबाइल नंबर और तो और वो किस देश के नागरिक है, ये भी इसमें लिखा हुआ है.
 
‘फोन में मिली थी सारी जानकारी’
एटीएस के मुताबिक नासिर चाउस ‘लोन वुल्फ’ परभणी से जुलाई 2016 में पकड़ा गया था. उसके साथियों को भी आतंकी हमले को अंजाम देने की ट्रेनिंग दी गई थी. आरोपपत्र के अनुसार नासिर के मोबाइल में एक और फाइल सेव थी. इसमें safety and security guidelines for lone wolf and small cell नाम की किताब डाउनलोड की गई थी. अंग्रेजी में लिखी उस किताब में अकेले ही छोटे हमले की साजिश से लेकर उसे अंजाम देने और छिपने तक की पूरी जानकारी दी गई है.
 
‘PM मोदी समेत कई लोग निशाने पर’
इस बीच महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकी संगठन के निशाने पर लोगों की संख्या का उल्लेख तो किया है, लेकिन इन आतंकियों के नामों का खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार उस हिट लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता, सरकारी वकीलों और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अफसर के नाम भी हैं.

Tags

Advertisement