गूगल मैप की मदद से पाकिस्तान दाग रहा है गोले

पाकिस्तान की तरफ से अब भारत में गोले दागने का एक नया तरीका निकाल लिया गया है. पाकिस्तानी रेंजर सीमा पर गूगल मैप के जरिए जानकारी लेकर सरहद से सटे गांवों को निशाना बना रहे हैं. वे अलग-अलग सेक्टर के गांवों में रिहायशी इलाकों में गोले दाग रहे हैं.

Advertisement
गूगल मैप की मदद से पाकिस्तान दाग रहा है गोले

Admin

  • October 28, 2016 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू. पाकिस्तान की तरफ से अब भारत में गोले दागने का एक नया तरीका निकाल लिया गया है. पाकिस्तानी रेंजर सीमा पर गूगल मैप के जरिए जानकारी लेकर सरहद से सटे गांवों को निशाना बना रहे हैं. वे अलग-अलग सेक्टर के गांवों में रिहायशी इलाकों में गोले दाग रहे हैं. यही एक बड़ी वजह है जिस कारण वे गांव भी गोलाबारी की चपेट में आ रहें है, जहां अब तक गोले नहीं गिरे थे. 
 
खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाक रेंजर गूगल से भारतीय मैप लेकर गांव का नाम देख रहे हैं. इसके बाद दिशा और गांव की सरहद से दूरी देखी जा रही है. दूरी तय करने के बाद मोर्टार के मार करने की दूरी तय की जा रही है. इसके बाद ही गोले दागे जा रहे हैं. इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि पाक रेंजर सरहद पर भारतीय सीमा के इस तरफ ओवरग्राउंड वर्करों से सीमांत गांव की जानकारी ले रहे हैं.
 
इस कारण सीमा से सटे करीब दो दर्जन गांवों में पहली बार पाकिस्तान की तरफ से गोले गिरे हैं. इनमें सुचेतगढ़, गोपड़ बस्ती, गजनसू, घरानी, विधिपुर, रायपुर बस्ती सरीखे गांव शामिल हैं. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलाबारी में कई सीमांत इलाकों में मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. वहां के लोग भी काफी सहमे हुए हैं.

Tags

Advertisement