नई दिल्ली. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की है. उन्होंने मनी लॉंड्रिंग के मामले में टाटा के खिलाफ स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की तरफ जांच की मांग की है.
स्वामी ने पीएम मोदी को लिखे गए खत में सीबीआई, ईडी और सेबी के अधिकारियों की एक टीम बनाकर टाटा के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने रतन टाटा पर निशाना साधते हुए कहा है कि एयर इंडिया और विस्तारा के इंडियन पार्टनर होने के दौरान टाटा ने देश के कानून को तोड़ा है.
स्वामी ने टाटा के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की ओर से लिखे गए एक खत का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कंपनियों में हो रही गड़बड़ियों पर एक चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन टाटा ने सभी तरह के आरोपों को खारिज कर दिया.
स्वामी ने आईपीसी की धारा 120बी (साजिश), 403, 405 और 415 की बात भी की है. इन धाराओं के अंतर्गत साजिश, पब्लिक फंड के दुरुपयोग और चीटिंग का मामला चलाया जा सकता है. स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में जल्द से जल्द और सही कदम लेने की उम्मीद जताई है.