नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि 26/11 हमले के बाद ही पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भारत को उसी समय PoK स्थित आतंकी कैंपों को तबाह कर देना चाहिए था.
कांग्रेस की सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे शिवशंकर मेनन ने कहा, ‘मैं मुंबई हमले के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर स्थित आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद करना चाहता था, लेकिन भारत सरकार ने इसलिए हमला नहीं किया क्योंकि उस समय हमला करने से ज्यादा फायदा, हमला न करने में था.’
मेनन ने ये बातें अपना हालिया रिलीज किताब ‘च्वाइसेस: इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडिया फॉरेन पॉलिसी’ में कही है. उनकी यह किताब अभी अमेरिका और ब्रिटेन में रिलीज हुई है. उन्होंने अपने किताब में कहा है कि भारत सरकार ने 26/11 हमले के बाद पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर इसलिए हमला नहीं किया क्योंकि उस पूरी दुनिया पाकिस्तान के सपोर्ट में आ सकती थी.
26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले मे 166 लोगों की जान गई थी जिसमें 26 विदेशी नागरिक शामिल थे. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी.