राजस्थान से पकड़ा गया तीसरा पाकिस्तानी जासूस, PAK उच्चायोग के अधिकारी को दिए 48 घंटों में भारत छोड़ने के निर्देश

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चिड़ियाघर के गेट के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास भारतीय सुरक्षा अभियान और बीएसएफ दस्तावेज बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम महमूद अख्तर है. जो पाकिस्तान उच्चायोग का कर्मचारी है. पूछताछ में पता चला है कि पिछले डेढ़ सालों से वह भारत में रहकर गुप्त जानकारियों को पाकिस्तान पहुंचा रहा था.
पाकिस्तान ने लगाए भारत पर आरोप
भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटों के अंदर भारत छोड़ने के लिए कह दिया है. वहीं पाकिस्तान ने भारत के इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि यह आरोप निराधार और बेबुनियाद है, साथ ही उनके अधिकारी के साथ भारत ने सही से व्यवहार नहीं किया. भारत ने हमारे राजनायिक अधिकारी को हिरासत में लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है.
भारत ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
भारत ने पाकिस्तान द्वारा लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि हमने महमूद अख्तर के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया. ये सभी आरोप गलत है. वह भारत में जासूसी गतिविधियों में शामिल हैं.
लड़कियों का इस्तेमाल करता था पाकिस्तानी उच्चायुक्त के अधिकारी
पाकिस्तानी उच्चायुक्त से चल रहे जासूसी रैकेट में लोगों को फंसाने के लिए हनी ट्रैप की बातें भी सामने आ रही है. महमूद अख्तर असल में ISI एजेंट था. उसी साजिश के तहत ही ISI ने उसे भारत में भेजा. अख्तर और उसके तीन साथी बीएसएफ और आर्मी की जासूसी कराने के मकसद से लोगों को लड़कियों के जरिए फंसाने का काम करते थे. अख्तर यह गुप्त जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी तक पहुंचा देता था. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम इस एंगल से भी बारीकी से जांच करने में जुट गई है.
दोनों भारतीय गिरफ्तार
इतने ही नहीं इस काम में महमूद अख्तर की मदद दो भारतीय भी कह रहे थे. पुलिस ने इन दोनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम मौलाना रमजान और सुभाष जांगिड़ के रूप में हुई है. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं. अख्तर इन लोगों से पैसा लेकर जानकारी इकट्ठा करता था.
राजस्थान से गिरफ्तार पाकिस्तान का तीसरा जासूस
महमूद अख्तर के बाद राजस्थान के जोधपुर में भी शोएब नाम के एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. जोधपुर पुलिस जासूस को दिल्ली लेकर आ रही है. इससे पहले दिल्ली कोर्ट ने सुभाष जांगिड़ और मौलाना रमजान को 12 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इन दोनों पर संवेदनशील सूचनाएं अख्तर तक पहुंचाने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ही इन दोनों की गिरफ्तारी की थी. क्राइम ब्रांच का दावा है कि ये दोनों लोग महमूद अख्तर के प्रभाव में आकर उसे आर्मी की गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था.
पाकिस्तान के उच्चायुक्त को दी सारी जानकारी
फिलहाल इस मामले में महमूद अख्तर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उसे ‘राजनयिक संरक्षण’ मिला हुआ है. वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाकर सारी जानकारी दे दी गई है. भारत की ओर से उस जासूस को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा गया है.
गुजरात और सरक्रीक से जुड़े थे दस्तावेज
मिली जानकारी के मुताबिक महमूद अख्तर के पास गुजरात और सरक्रीक पर सुरक्षा और वहां तैनात बीएसएफ से जुड़े दस्तावेज थे. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात से सटी पाकिस्तान सीमा पर भी आतंकवादियों की नजर है.
admin

Recent Posts

किस पर भरोसा करें? दादा, पिता और चाचा ने बारी-बारी से नाबालिग का नोंचा जिस्म, फिर बच्ची को किया….

पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…

23 minutes ago

मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कौन देगा मुखाग्नि? क्या कहती है परंपरा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…

38 minutes ago

आखिरी बार अपने मनमोहन को देखने आईं गुरशरण, देखिए बिछड़ते समय कैसा था पत्नी का रिएक्शन

11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…

56 minutes ago

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का कहर: अटल टनल बंद, 2000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी

IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…

1 hour ago

रील बनाने का महिला पर इस कदर भूत सवार, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…

1 hour ago