Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा-दिल्ली DND एक्सप्रेस वे पर 4 किमी लंबा जाम, कोई और रास्ता पकड़ लें

नोएडा-दिल्ली DND एक्सप्रेस वे पर 4 किमी लंबा जाम, कोई और रास्ता पकड़ लें

अगर आप नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली-नोएडा DND पर शाम 6 बजे से जाम लगा हुआ है और ये जाम कम से कम चार घंटे बाद खुलेगा. वाहनों की लंबी लाइन लग गई और लोग घंटों जाम में फंसे हुए है.

Advertisement
  • October 27, 2016 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर आप नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली-नोएडा DND पर शाम 6 बजे से जाम लगा हुआ है और ये जाम कम से कम चार घंटे बाद खुलेगा. वाहनों की लंबी लाइन लग गई और लोग घंटों जाम में फंसे हुए है.
 
अगर आप DND से जाने वाले हैं, तो आप कोई दुसरा रास्ता चुन लें. बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DND को टोल फ्री करने का आदेश दे दिया था. फ्री होने के बाद आज  DND भयंकर जाम लगा हुआ है.
 
 
दिवाली करीब है और तोहफे लेने के लिए लोग बाजार का रुख कर रहे हैं, ऐसे में DND पर भारी ट्रैफिक जाम हो रहा है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. DND पर ये जाम यमुना ब्रिज से लगा है जो आश्रम तक है. अगर आप इस रास्ता पर जाने वाले हैं तो आप कोई दूसरा रास्ता पकड़ लें.
 
बता दें कि इलाहाबाद कोर्ट ने DND फ्लाई ओवर पर लोगों से टोल की वसूली पर रोक लगा दी है. DND पर यह वसूली नोएडा टोल ब्रिज कंपनी कर रही है. कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा था कि डीएनडी फ्लाईओवर बनाने में जितनी लागत लगी थी, उससे ज्यादा वसूली की जा चुकी है.
 
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तुरंत ही इसे लागू करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने आठ अगस्त से अपना फैसला सुरक्षित रखा था. बता दें कि टोल पार करने के लिए कार के लिए अभी 28 रुपये देने होते थे.

Tags

Advertisement