भोपाल. अगर आपसे कोई कहे कि आप अपनी डॉक्टर और इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर चाय बेचें तो कैसा लगेगा. बेशक आप चौंक जाएंगे और आपका जवाब भी ना होगा. लेकिन भोपाल के एक शख्स ने ऑस्ट्रेलिया में 30 लाख रूपए की नौकरी छोड़कर अब भोपाल में चाय बनाने का कारोबार कर रहे हैं.
दरअसल ये भोपाल में रहने वाले मधुर मल्होत्रा की सोच है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 30 लाख रुपए का पैकेज छोड़कर चाय की दुकान खोलने के बारे में सोचा और इसे ही अपना बिजनेस बना लिया. मधुर की यह दुकान भोपाल के एमपी नगर में है.
मधुर ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया में 30 लाख रुपए की नौकरी कर रहे थे. कुछ दिनों बाद वहां पर उन्हें पता चला कि मां की तबीयत काफी खराब है और उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है. इस घटना के बाद मधुर ने नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया और वो भोपाल लौट आए. फिर वो वापस ऑस्ट्रेलिया नहीं गए. मधुर ने बताया कि शुरुआती दिनों में दादा जी के साथ उन्हीं की कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया था.
मधुर ने इसमें काम करके एक खूबसूरत स्मारक भी बनाया था. लेकिन एक बार वो अपने दोस्त के साथ बैठेकर बात कर रहे थे तभी उनके दिमाग में चाय का कारोबार शुरु करने का खयाल आया. उसके बाद उन्होंने भोपाल में चाय की दुकान खोलकर अपने इस सपने को पूरा किया.
हालांकि जब वे ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर वापस आए थे तो उनके पास कई बड़ी कंपनियों के ऑफर थे. लेकिन उन्होंने सोच लिया था कि वो खुद का बिजनेस शुरु करेंगे.
आपको बता दें कि इनकी दुकान का नाम चाय 34 है. इनके यहा करीब 20 फ्लेवर्स की चाय उपलब्ध हैं. इनमें तुलसी-इलाइची, तुलसी-अदरक, मसाला चाय जैसी कई देसी वैराइटीज के अलावा लेमन-हनी, लेमन-तुलसी और रॉ टी फ्लेवर्स भी शामिल हैं. यहां पर चाय कुल्हड़ में सर्व की जाती है जिससे चाय का स्वाद दो गुना हो जाता है.