नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है. थरूर मोदी की ऊर्जा और उत्साह पर प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे.
एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए थरूर ने मोदी की जमकर तारीफ की. सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में थरूर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर उनकी राय बिल्कुल साफ है. इस दौरान बलूचिस्तान जैसे मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार की खिंचाई भी की.
थरूर का कहना है कि कश्मीर के साथ बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना सही नहीं है. थरूर के मुताबिक यह अंतरराष्ट्रीय जगत में तू-तू मैं-मैं करने जैसा लगता है. थरूर ने कहा कि किसी के आंतरिक मामले में दखल देना सही नहीं है.
वहीं थरूर ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के मुद्दे पर कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं किया जा सका है. उनका कहना है कि चीन और अमरीका सहित कई अन्य देश भी हैं जो आज भी अलग वजहों से पाकिस्तान के साथ हैं.