नई दिल्ली. मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दीपावली से पहले तोहफा देने का ऐलान किया है. कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) में दो फीसदी इजाफा करने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है.
महंगाई भत्ता (DA) एक जुलाई 2016 से लागू किया जाएगा. लागू होने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 125 फीसदी से बढ़कर 127 फीसदी हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार इस DA से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को सीधे-सीधे फायदा होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए दो फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिस पर आज मुहर लग गई.
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय बेसिक सैलरी में कर दिया गया. हर साल दो बार जनवरी और जुलाई महीने में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा करती रही है. लेकिन अक्टूबर का आधा महीना बीत जाने पर ऐलान न होने पर कर्मचारी संघों ने केंद्र सरकार से जल्द से DA बढ़ाने और दीपावली से पहले बकाया बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी.