अरनिया. सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग बीएसएफ की अब्दुलियां चौकी पर हुई है जिसमें हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शहीद हो गए हैं, जबकि 6 स्थानीय नागरिकों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जितेंद्र बिहार के मोताहारी जिले के रहने वाले थे.
बता दें कि बीते मंगलवार से पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग हो रही है. वहीं भारतीय सेना में जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स की करीब 6 चौकियों को धवस्त कर दिया है.