नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच दिल्ली में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चिड़ियाघर के गेट के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास भारतीय सुरक्षा अभियान और बीएसएफ दस्तावेज बरामद हुए हैं.
पकड़े गए आरोपी का नाम महमूद अख्तर है. जो पाकिस्तान उच्चायोग का कर्मचारी है. पूछताछ में पता चला है कि पिछले डेढ़ सालों से वह भारत में रहकर गुप्त जानकारियों को पाकिस्तान पहुंचा रहा था.
इतने ही नहीं इस काम में उसकी मदद दो भारतीय भी कह रहे थे. पुलिस ने इन दोनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम मौलाना रमजान और सुभाष जांगिड़ के रूप में हुई है. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं. अख्तर इन लोगों से पैसा लेकर जानकारी इकट्ठा करता था.
फिलहाल इस मामले में महमूद अख्तर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उसे ‘राजनयिक संरक्षण’ मिला हुआ है. वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाकर सारी जानकारी दे दी गई है. भारत की ओर से उस जासूस को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा गया है.
गुजरात और सरक्रीक से जुड़े थे दस्तावेज
मिली जानकारी के मुताबिक महमूद अख्तर के पास गुजरात और सरक्रीक पर सुरक्षा और वहां तैनात बीएसएफ से जुड़े दस्तावेज थे. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात से सटी पाकिस्तान सीमा पर भी आतंकवादियों की नजर है.