नई दिल्ली. इस त्योहारी सीजन में जिस तरह लोगों के ऊपर खरीददारी का खुमार चढ़ा हुआ है, इसका फायदा नोट माफिया भरपूर उठा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में भारी मात्रा में 500 और 1000 के नकली नोट पहुंचे हैं.
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बाजार में 500 और 1000 के जाली नोट भारी मात्रा में आए हैं, इसलिए लेन-देन करते समय नोट की जांच-परख अच्छी तरह से कर लें.
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के बवाना में 10 के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं कुछ दिन पहले तक देश के कई हिस्सों में नकली सिक्के के शक से लोग 10 के सिक्के लेने से मना कर रहे थे, हालांकि रिजर्व बैंक के आदेश के बाद सिक्कों का लेन-देन फिर से शुरू हो गया है.