नई दिल्ली. साइरस मिस्त्री ने खुद को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद कम्पनी के निदेशकों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका तरीका गलत था. इसके साथ ही साइरस ने चेतावनी दी है अब टाटा को 1800 करोड़ डॉलर का नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
साइरस ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि टाटा ग्रुप की पांच कम्पनियां घाटे में है. बता दें कि सोमवार को रतन टाटा ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था. इसके बाद चेयरमैन की कमान रतन टाटा ने खुद संभल ली थी. इसके बाद अब अगले चार महीनो तक के लिए रतन टाटा अंतरिम चेयरमैन बने रहेंगे.
मिस्त्री का कहना है कि उन्हें यह कह कर हटाया गया है कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन उन्हें बचाव का मौका नहीं मिला. मिस्त्री ने कहा कि ‘मैंने अपने कार्यकाल में मिली कर्ज से लदी कम्पनियों को उबारने की कोशिश की थी.’ साइरस मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने कर्ज में चल रही कम्पनियों से 1,96,000 करोड़ की कमाई करके दिखाई.