लखनऊ. पिछले हफ्ते से समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी घमासान के बीच यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को अपने सरकारी बंगले के बाहर लगे मंत्री पद की नेमप्लेट भी हटा दी. बता दें कि हाल ही में सीएम अखिलेश ने शिवपाल को मंत्री पद से हटा दिया था. इस पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा था कि शिवपाल यादव की दोबारा बहाली पर फैसला अखिलेश को ही करना है.
शिवपाल ने सपा ऑफिस में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पार्टी में इस बात पर कोई विवाद नहीं है. परिवार में भी सब एक हैं और हमारे बीच किसी भी चीज को लेकर कोई मनमुटाव नहीं हैं. हम सभी नेताजी के साथ हैं. शिवपाल ने कहा कि जो गुंडई करेगा, दादागीरी करेगा और जिसका आचरण गलत होगा, उसके खिलाफ पार्टी सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. ऐसे लोग सपा में नहीं रहेंगे.
बता दें कि इस बीच शिवपाल यादव के सरकारी आवास से नेम प्लेट हटाई गई है. यूपी प्रदेश अध्यक्ष अब सरकारी आवास खाली कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जा चुका है. इस बीच सीएम अखिलेश राज्यपाल से मिले और 205 विधायकों के समर्थन का पत्र उन्हें सौंपा दिया है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मीटिंग से प्राविधिक शिक्षा मंत्री फरीद महफूज़ किदवई को बाहर कर दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार पांच केडी पर हो रही है अखिलेश और पार्टी नेताओं की मीटिंग में किदवई को अंदर नहीं जाने दिया गया था. रिपोर्ट्स है कि इस बैठक में तीन नवंबर से होने वाली ‘चुनावी रथ यात्रा’ को लेकर चर्चा हो रही थी.