श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. मंगलवार रात आरएसपुरा सेक्टर और अरनिया में ये फायरिंग हुई है. इस फायरिंग को 20 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. बीएसएफ ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.
इस फायरिंग में अब तक 11 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें एक बच्ची और 6 महिलाएं शामिल हैं. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे कई गांवों के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. आर्मी और बीएसएफ इस फायरिंग का जवाब दे रही है. जवाबी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए.
बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब तक 40 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार सुबह 10 बजे नौशेरा सेक्टर के कलाल और बाबा खोरी क्षेत्र में कई राउंड की फायरिंग की.
इस बीच पाकिस्तानी फायरिंग की दहशत से आरएसपुरा में सीमा से सटे गांव के लोग घर छोड़ छोड़कर जा रहे हैं. फ्लोरा गांव में लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर घर छोड़कर जाते देखे गए. कल सुबह से रात तक हुई फायरिंग में 11 लोग पाकिस्तानी मोर्टार शेल की वजह से जख्मी हुए हैं. कल राजौरी के नौशेरा में सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.