Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीन तलाक पर बोले RSS नेता भैयाजी, ये मुस्लिम समाज की अंदरूनी समस्या

तीन तलाक पर बोले RSS नेता भैयाजी, ये मुस्लिम समाज की अंदरूनी समस्या

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता भैयाजी जोशी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा है कि ये मुस्लिम समाज की अंदरूनी समस्या है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुस्लिम समाज को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. उन्हें मानवीय आधार पर सोचने की जरूरत है.

Advertisement
  • October 25, 2016 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता भैयाजी जोशी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा है कि ये मुस्लिम समाज की अंदरूनी समस्या है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुस्लिम समाज को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. उन्हें मानवीय आधार पर सोचने की जरूरत है. 
 
‘संघ लिंग भेदभाव के खिलाफ है’
भैयाजी ने कहा, ‘संघ शुरू से ही लिंग भेदभाव के खिलाफ रहा है. आज के समय में किसी भी प्रकार का लिंग आधारित भेदभाव ठीक नहीं है. हम अपेक्षा करते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले.’
 
‘संविधान को ठीक करना चाहिए’
भैयाजी ने संविधान पर बात करते हुए कहा कि संविधान में माइनोरिटी और मेजोरिटी जैसे शब्द नहीं थे, ये लाए गए शब्द हैं, जिनके आने के बाद से ही कई समस्या सामने आईं हैं. उन्होंने कहा, ‘संविधान में लिखा है we the people. संविधान को ठीक करना चाहिये.’
 
UGC पर बोले भैयाजी
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन पर बात करते हुए संघ के नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर आज देश में बहस चल रही है. उन्होंने कहा, ‘कानून में कमियों के कारण कुछ लोग भेदभाव का शिकार होते हैं. संविधान/कानून की कमी की वजह से किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिये. इसलिये जो कदम जरूरी हैं वो करना़ चाहिए. इसके लिये लॉ कमीशन ने राय मांगी है. सभी को अपना ओपिनियन रखना चाहिये.’
 
हिंदुओं के पलायन पर भी जताई चिंता
भैयाजी जोशी ने हिंदुओं के पलायन पर चिंता जताते हुए कहा कि केवल यूपी ही नहीं देश के कई राज्यों में जिहादी सांप्रदायिक हिंसा के चलते हिंदू पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘देश में कई संवेदनशील इलाके हैं, जहां हिंदुओं के पलायन के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे मामलों में राज्यों को जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.
 
राममंदिर पर बोले संघ नेता
आरएसएस के नेता ने अयोध्या में राम मंदिर विवाद पर कहा है कि हिंदू समाज चाहता है कि वहां राम मंदिर बने. उन्होंने कहा, ‘लीगल प्रोसेस को दूर करना चाहिये, लेकिन अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हम सभी की इच्छा है कि राम मंदिर बने. लखनऊ कोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि वहां राम मंदिर के अलावा और कुछ होना मुश्किल है.’
 
‘क्या भारत में कलाकारों की कमी है ?’
भैयाजी ने पाकिस्तान के कलाकारों का भारत में काम करने के मुद्दे पर कहा है कि इस मुद्दे पर उदारता के साथ-साथ प्रमाणिकता से सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान का कलाकार यह कहे कि उनको भारत में काम नहीं करना है तो इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘क्या हमारे यहां कलाकारों की कमी है? हम दूसरे देशों के कलाकारों पर क्यों निर्भर रहें.’
 
भैयाजी ने कहा कि अगर भारतीय फिल्मकार कहता है कि वो भारतीय कलाकारों का ही प्रयोग करेगा तो इसमें क्या समस्या है. उन्होंने कहा, ‘हम भी मानते हैं कलाकार अंतर्राष्ट्रीय होता है लेकिन समय-समय पर कुछ मामले आते हैं, इसका सोल्यूशन निकालना चाहिये. लॉन्ग टाइम सोल्यूशन नहीं होता है.’
 
‘स्वदेशी उत्पाद ही खरीदना चाहिए’ 
भैयाजी ने चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने के मुद्दे पर कहा है कि हमारा शुरू से ही स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करने का स्टैंड रहा है. उन्होंने कहा, ‘केवल चाइना ही क्यों, हमें हर देश के उत्पादों के साथ ऐसा करना चाहिए. जब हमारे पास स्वदेशी उत्पादों का विकल्प है तो हमें उनका ही प्रयोग करना चाहिए.’
 
‘जन्म के आधार पर जाति का विरोध करते हैं’
संघ नेता ने जाति के मुद्दे पर कहा है कि जन्म के आधार पर जाति का हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, ‘जन्म के आधार पर जाति का निर्धारण नहीं होना चाहिए, इसे खत्म होना चाहिए. ये एक सामाजिक मुद्दा है.’
 
‘गौ रक्षकों को मिले सुरक्षा’
भैयाजी ने गौरक्षा के मुद्दे पर कहा है कि संघ लंबे समय से गौ रक्षा की बात करता आया है. उन्होंने कहा, ‘गौ रक्षकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए. देश में गायों की नस्लों को भी बढ़ावा मिलना चाहिए.’

Tags

Advertisement