जीतेंद्र तोमर की जमानत के लिए आम आदमी पार्टी सेशंस कोर्ट पहुंच गयी है. तोमर की जमानत अर्जी पर कल सुनवाई होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार भी तोमर की गिरफ्तारी के खिलाफ एक बार फिर साकेत कोर्ट चली गयी है.
नई दिल्ली. जीतेंद्र तोमर की जमानत के लिए आम आदमी पार्टी सेशंस कोर्ट पहुंच गयी है. तोमर की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार भी तोमर की गिरफ्तारी के खिलाफ एक बार फिर साकेत कोर्ट चली गयी है. आप ने तोमर की डिग्री को असली मानते हुए उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कोर्ट में अर्जी दायर की है.
फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इस बाबत तोमर ने दिल्ली की एक सत्र अदालत में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं, जिस पर अदालत कल सुनवाई करेगी.