380 में से 270 सीटें जीत चुके हैं, अब 400 पार की लड़ाई… पश्चिम बंगाल के बनगांव में बोले शाह

बनगांव/कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगवलवार को पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में 380 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरा हो गया है. इन 380 सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 270 सीटें जीत ली हैं और बहुमत को हासिल कर लिया […]

Advertisement
380 में से 270 सीटें जीत चुके हैं, अब 400 पार की लड़ाई… पश्चिम बंगाल के बनगांव में बोले शाह

Vaibhav Mishra

  • May 14, 2024 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

बनगांव/कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगवलवार को पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में 380 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरा हो गया है. इन 380 सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 270 सीटें जीत ली हैं और बहुमत को हासिल कर लिया है. अब लड़ाई सीटों की संख्या 400 पार करने की है.

मोदी जी को तीसरी बार PM बना दो…

इससे पहले मध्य प्रदेश के मंडला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि हम देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर लेकर आए हैं. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, हम इसे तीसरे स्थान पर पहुंचा देंगे. इसके साथ ही शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का कार्य किया है. उन्हें खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर दिए और रहने के लिए आवास दिए हैं.

आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे

शाह ने आगे कहा कि 2004 के बाद 10 सालों तक देश पर कांग्रेस का शासन था. उस वक्त आलिया-मालिया-जमालिया देश में घुसे जाते थे और बम धमाके करते रहते थे. लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उफ तक नहीं करते थे. जब मोदी जी आए. उरी में पुलवामा का हमला हुआ. हमने 10 दिनों के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव के बीच सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे शाह, सामने आया वीडियो

Advertisement