लखनऊ. पिछले कुछ दिनों से सपा में चल रहे सियासी उठापटक के बाद सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अमर सिंह को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सीएम का फैसला भी चुनाव के बाद ही होगा.
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समेत सभी बर्खास्त मंत्री भी प्रेस कांन्फ्रेस में मौजूद रहे लेकिन सीएम अखिलेश यादव नहीं पहुंचे.
मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी के बारे में कहा कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक है और पार्टी में मंत्रियों को वापसे लाने का फैसला सीएम ही लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इसका फैसला चुनाव के बाद ही सीएम पद का फैसला लिया जाएगा.
इसके अलावा रामगोपाल यादव के बारे में उनका कहना है कि उनके होने का कोई महत्व नहीं है. लेकिन अमर सिंह का पक्ष लेते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें पार्टी से नहीं निकाला जाएगा.
पार्टी के अंदर हो रही साजिशों के बारे में मुलायम सिंह का कहना है कि पार्टी में हो रही किसी भी साजिश के लिए अमर सिंह को बीच में लाना सही नहीं है. हां कुछ लोग जरूर हैं जो साजिश कर रहे हैं. लेकिन हर बार अमर सिंह को क्यों लाया जाता है.
सपा सुप्रीमो ने कहा हमारी पार्टी एक परिवार है. सभी नेता एक साथ हैं.