समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 'अमर प्रेम' पर तगड़ा निशाना साधा है.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के ‘अमर प्रेम’ पर तगड़ा निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि नेता जी ने कल पार्टी मीटिंग में कहा कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचा लिया तो क्या अमर ने सुप्रीम कोर्ट को भी मैनेज कर लिया था ? रामगोपाल ने मुलायम सिंह यादव के इस बयान को ‘नॉन सेंसिकल’ करार दिया.
वहीं पार्टी से निकाले जाने और राज्यसभा की सदस्यता पर पूछे गए सवाल पर राम गोपाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि दल-बदल कानून के तहत मेेरी राज्यसभा की सदस्यता बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान के मुताबिक मेरे ऊपर कार्रवाई नहीं की गई है. मुझे सफाई का भी मौका नहीं दिया गया.
अमर सिंह पर निशाना साधते हुए रामगोपाल ने कहा कि जो इंसान खुद जमानत न बचा पाया हो, एक भी विधायक भी एमएलए न जिता सके उसको पार्टी में रखने से क्या फायदा है.
रामगोपाल ने कहा कि किसी भी पार्टी ने अमर सिंह को शामिल नहीं किया क्योंकि उनके नेता समझदार हैं. लेकिन सपा नेता उतने समझदार नही हैं.
वहीं आजमगढ़ के कार्यक्रम को रद्द किए जाने के फैसले के पीछे भी उन्होंने अमर सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में भी जो कि गृह जिला है वहां भी अमर सिंह जनता का सामना करने की हैसियत में नहीं है इसलिए सपा का कार्यक्रम कैंसिल किया गया है. इसी शख्स का इसमें हाथ है. ये तो नेता जी को बताना चाहिए कि अमर सिंह में क्या खास है.
‘अखिलेश से ईर्ष्या’
रामगोपाल यादव का कहना है कि दरअसल मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश की लोकप्रियता से ईर्ष्या करने लगे हैं. लेकिन अब अखिलेश के बिना समाजवादी पार्टी नहीं है. जैसे अखिलेश चुनावी मैदान में निकलेंगे, सारे विरोध खत्म हो जाएंगे.
शिवपाल को कहा खोटा सिक्का
वहीं मुलायम सिंह यादव के शिवपाल की ओर झुकाव पर कहा कि अर्थशास्त्र में भी बताया जाता है कि कभी-कभी खोटा सिक्का अच्छे सिक्के को बाजार से बाहर कर देता है. पार्टी से निकाले जाने के बाद अब मैं परम स्वतंत्र हूं. कुछ भी बोल सकता हूं.
क्या था मुलायम का सुप्रीम कोर्ट में मामला
मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर दी गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जो यादव परिवार के लिए बड़ी राहत की बात थी. शायद इसी मामले को लेकर मुलायम सिंह कल बयान दिया था.
(Photo from Facebook )