Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फैक्टरी लगाने को मिली 45 एकड़ जमीन पर बोले रामदेव, इतनी पर तो हम कबड्डी खेलते हैं

फैक्टरी लगाने को मिली 45 एकड़ जमीन पर बोले रामदेव, इतनी पर तो हम कबड्डी खेलते हैं

मध्य प्रदेश में योगगुरु बाबा रामदेव को निवेश के लिए 45 एकड़ जमीन दी गई है. इसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इतनी जमीन तो मेरे लिए कबड्डी के मैदान के बराबर है. राज्य के उघोग विभाग ने यह जमीन उन्हें दी है. बाबा मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहते हैं.

Advertisement
  • October 25, 2016 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर. मध्य प्रदेश में योगगुरु बाबा रामदेव को निवेश के लिए 45 एकड़ जमीन दी गई है. इसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इतनी जमीन तो मेरे लिए कबड्डी के मैदान के बराबर है. राज्य के उघोग विभाग ने यह जमीन उन्हें दी है. बाबा मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहते हैं.
 
बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में दो दिन का ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन हुआ. इसी मौके पर बाबा रामदेव बोल रहे थे. उन्होंने भारत को मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने कि आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुनिया भर से भारत में विदेशी प्रोडक्ट आ रहे हैं जबकि भारत चाहे तो सबसे ज्यादा चीजें विदेश भेज सकता है. 
 
भारत के अंदर यह क्षमता है कि वह सबसे ज्यादा चीजें निर्यात कर सकता है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से भारत में 25 लाख करोड़ रुपए का आयात होता है. रामदेव ने इतनी कम जमीन मिलने पर निराशा जताई और कहा मैं मध्य प्रदेश में निवेश करना चाहता हुं लेकिन इसके लिए मुझे सिर्फ 45 एकड़ जमीन ही उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि मैं जड़ी बूटियों के क्षेत्र में बहुत काम करना चाहता हूं.
 
यह समिट इंदौर के ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई. इसका उद्घाटन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया. इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.
 
 

Tags

Advertisement